Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार के लिए मैराथन 10 को

अजमेर : चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार के लिए मैराथन 10 को

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग अजमेर द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए 10 अक्टूबर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह मैराथन दौड़ 3 वर्ग में विभाजित की गई है। प्रथम वर्ग में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी ,दूसरे वर्ग में कॉलेज के विद्यार्थी एवं तीसरे वर्ग में आम जन शामिल होंगे। यह मैराथन 5 किलोमीटर की रहेगी जो कि बजरंगढ़ चौराहे से प्रारंभ होगी। वैशाली नगर चौपाटी से होते हुए रीजनल कॉलेज के सामने समाप्त होगी। इस प्रतियोगिता के तीनों वर्ग के विजेताओं को 2100 रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। चिरंजीवी मैराथन दौड़ में कई  सामाजिक संस्थाएं भी भाग ले रही हैं। इनमें सी एफ ए आर, दिशा, आर सी डी एस एस एस, ग्रामीण सामाजिक संस्थान एवं  ग्रामीण महिला विकास संस्थान आदि सम्मिलित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ