अजमेर (AJMER MUSKAN)। मेडीकल कॉलेज के यूरोलोजी विभाग में 29वें यूरोलोजी शिविर का विधिवत उद्घाटन डॉ. नीरज गुप्ता, अधीक्षक, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर द्वारा परम श्रद्धेय संत हिरदाराम की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया । उद्घाटन के समय डॉ. अरविन्द खरे, डॉ. वीना पटौदी, डॉ. कुलदीप, डॉ. रोहित अजमेरा एवं अन्य विभागाध्यक्ष तथा नसिर्ंग स्टाफ उपस्थित थे। शिविर में 7 अक्टूबर को रोगियों की जांच डॉ. रोहित अजमेरा, डॉ. पियूष सोनी एवं डॉ. केशव शर्मा ने की। रोगियों की प्रारंभिक जांच करते हुए 175 रोगियों की ओपीडी में जांच किये जाने के बाद 110 ऑपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती किया गया । भर्ती किये गये रोगियों की समस्त ब्लड, पेशाब आदि की जांचे तथा सोनोग्राफी, एक्सरे आदि निःशुल्क की जा रही हैं । भर्ती किये गये मरीजों के ऑपरेशन 10 से 14 अक्टूबर तक लगातार 5 दिनों तक अमेरिका सुप्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डॉ. गोपाल बदलानी द्वारा किए जाएंगे। इनके साथ डॉ. जिग्नेश व्यास व डॉ. जितेन्द्र अमलानी भी आ रहे हैं । जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि चिकित्सालय प्रशासन व जीव सेवा समिति के द्वारा रोगियों को सभी सुविधायें जैसे दवाईयां, जांचें, भोजन आदि निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

0 टिप्पणियाँ