Ticker

6/recent/ticker-posts

हर गली मोहल्ला हो चिरंजीवी दो दिवसीय अभियान का किया आयोजन

हर गली मोहल्ला हो चिरंजीवी दो दिवसीय अभियान का किया आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला स्वास्थ्य समिति एवं कार्यालय मुख्य स्वास्थ्य एंव चिकित्सा अधिकारी अजमेर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा संस्था, सेन्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च (सी.एफ.ए.आर) के संयुक्त तत्वाधान में  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्धेश्य से हर गली मोहल्ला हो चिरंजीवी दो दिवसीय अभियान का आयोजन किया गिया। इस अभियान के तहत शहर विजय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर रोड़, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़गंज, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजयनगर पर कार्यालय मुख्य स्वास्थ्य एंव चिकित्सा अधिकारी अजमेर द्वारा चिन्हित चिरंजीवी सलाहकार द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार-प्रसार किया गया| 

प्रचार प्रसार अभियान के तहत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में समुदाय में जागरूकता लाने के लिए चिरंजीवी सलाहकर द्वारा  शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जागरूकता शिविर  के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को चिरंजीवी योजना से होने वाले लाभ के बारे में जानकरी दी गयी | चिरंजीवी योजना से सम्बन्धित आस पास के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पताल का नाम भी बताया गया | जो लोग चिरंजीवी योजना से वंचित हैं उनको चिरंजीवी योजना से जोड़ने का कार्य भी किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से एक परिवार को अब 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता हैं जो की उच्च स्तर की सर्जरी और ट्रांसप्लांट में भी यह काम आता हैं यदि कोई व्यक्ति किसी सामान्य या  बड़ी बीमारी की वजह से प्राइवेट अस्पताल में 24 घंटे से ज्यादा भर्ती रहता हैं तो उसका 10 लाख रूपये तक  खर्चा होता हैं वह चिरंजीवी योजना से पुनभरण हो सकता हैं।

अभियान हेतु चिरंजीवी सलाहकार (स्वेच्छिक कार्यकर्त्ता )का चयन कार्यालय मुख्य स्वास्थ्य एंव चिकित्सा अधिकारी अजमेर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा संस्था, सेन्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च (सी.एफ.ए.आर) द्वारा बस्ती और मोहल्लो में रहने वाली  महिला कार्यकर्ताओं में से किया गया जो की निस्वार्थ भाव से योजना के प्रचार-प्रसार करने के इछुक हैं।

शिविर के प्रथम दिन शहर के पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर  चिरंजीवी सलाहकार द्वारा 410 परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा 89 परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने की प्रक्रिया की गयी |इस दो दिवसीय शिविर में कल दिनाक 02.10.2022 को भी बस्ती और मोहल्ले स्तर पर जागरूकता शिविर के माध्यम से और घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर उन्हें योजना में जोड़ने का कार्य किया जायेगा।

प्रचार प्रसार अभियान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर रोड़, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़गंज, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजयनगर के चिकित्सा अधिकारी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ