अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर द्वारा वैशालीनगर स्थित बधीर विद्यालय में छात्रों को शाला गणवेश की टी शर्ट प्रदान की गई । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी की प्रेरणा से भामाशाह द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत सभी 75 बच्चो को उनके साइज की ड्रेस कोड की टी शर्ट दी गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर उदयपुर ने कहा कि मूक बधीर बच्चो की शिक्षा में कोई कमी नहीं रहे । पहले से ही बोल सुन नही पाने से पीड़ित इन बच्चो की होंसला अफजाई करना हर लायन का फर्ज हैं ।
इस अवसर पर लायन रवि तोषनीवाल ने विद्यालय के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में क्लब सचिव लायन एन के माथुर, लायन रामकिशोर गर्ग, लायन डी के मेहता, लायन हनुमानदयाल बंसल, लायन हरीश गर्ग, लायन आभा गांधी, लायन अरविंद रस्तोगी, लायन अरुण टंडन, लायन राजेन्द्र गांधी सहित शाला स्टाफ व अन्य उपस्थित थे । अंत में शाला प्राचार्य संतकुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ