Ticker

6/recent/ticker-posts

अखण्ड पाठ साहिब कर दादूराम साहिब का वर्सी महोत्सव आरंभ

अखण्ड पाठ साहिब कर दादूराम साहिब का वर्सी महोत्सव आरंभ

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
शनिवार को नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में संत बाबा दांदूराम साहिब का 63वां वर्सी महोत्सव अखंड पाठ कर वर्सी महोत्सव आरम्भ हुआ।

अखण्ड पाठ साहिब कर दादूराम साहिब का वर्सी महोत्सव आरंभ

दरबार के सेवाधारी फतनदास ने बताया की तीन दिवसीय वर्सी उत्सव में शनिवार को सुबह सुखमणी साहिब का पाठ व आसादीवार के बाद प्रेम प्रकाश आश्रम के साईं राजूराम व अन्य संत की उपस्थिति में अखंड पाठ साहिब रखा गया।

सेवाधारी नानक गजवानी ने बताया कि सुबह 10 से 12 बजे तक विख्यात गायक कलाकार चन्द्र प्रकाश एण्ड पार्टी द्वारा शब्द कीर्तन व साईं की महिमा के भजन गाये गये।

दरबार के बालक राहुल थारवाणी ने बताया की सायंकाल विश्व विख्यात कटनी की बालक मण्डली गोरधन, दिलीप एण्ड पार्टी द्वारा पूज्य बहिराणा साहिब में जहिखे झूलन जो मिलो प्यार आ उहो बही हथ मथे करे.... मोहनजो साई त पीरन जो पीर आ...असांजा कारज करण गुरु पाण आयो आ...भजन गाकर मौज मचाई। तीन दिवसीय कार्यक्रम में अमेरिका, दुबई, भोपाल, इंदौर, दिल्ली, जयपुर, गोरावर (म.प.), कटनी, नसीराबाद व स्थानीय गन मान्य लोगो ने उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ