अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व रक्तदान दिवस एवम प्रान्तीय कार्यक्रम सेवा सप्ताह के प्रथम दिन रक्तदान जागरूकता हेतु विभिन्न स्थानों पर पेम्पलेट वितरित किये गए ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि पेम्पलेट में रक्तदान संबधी सभी जानकारियों का समवेश है । कौन रक्त दे सकता है, कब दे सकता है , रक्तदान के प्रति भ्रांतियां आदि सभी जानकारिया शामिल है । स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने कहा कि रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है । मानव शरीर मे रक्त का बनना सामान्य प्रक्रिया है । रक्तदान करने के पश्चात तीन माह में पुनः रक्त बन जाता है । इससे शरीर मे किसी तरह की व्याधि नही आती । इस अवसर पर क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन आभा गांधी सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ