Ticker

6/recent/ticker-posts

मिट्टी के दीये बनाने वाले लोग के प्रयासों से भारतीय परंपरा जीवित है : मानमल गोयल

ऑनलाईन खरीददारी नहीं करने व प्रदूषण मुक्त सामग्री के व्यवसाय को बढ़ावा देने की महासंघ की पहल

ऑनलाईन खरीददारी नहीं करने व प्रदूषण मुक्त सामग्री के व्यवसाय को बढ़ावा देने की महासंघ की पहल 

अजमेर (AJMER MUSKAN) । रीगल होटल गंज में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के वरिष्ठ सलाहकार मानमल गोयल और संसथापक एवं महासचिव रमेश लालवानी व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी दीपावली के त्यौहार के अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा ऑन लाईन खरीददारी को बढ़ावा नहीं देने, मिट्टी के बर्तन एवं दीये बनाने वालो और छोटे छोटे व्यवसाय करने वालों को प्रात्सोहन देने एवं उनके व्यवसाय को बढ़ावा देने, प्रदूषण मुक्त मिटटी के दीये एवं मिटटी से बनी सामग्री का विक्रय करने वाले व्यापारियो को सहयोग करने और ऑन लाईन खरीददारी करने वालो को अपने ही व्यापारी भाईयो से सामग्री बाजारो में जाकर खरीदने को प्रोत्साहन देने के लिए जन जागरण अभियान के अन्तर्गत समस्त व्यापारियो से और आम नागरिको से अनुरोध किया गया है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव एवं व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल, महासचिव दिनेश टांक के कार्यालय में आयोजित बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया। कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण, महासचिव रमेश लालवानी, पुखराज जंगम, गोविन्द लालवानी, अमित गोयल, अरविन्द माथुर, ताराचन्द लालवानी सहित अन्य ने छोटे व्यापारियो को प्रोत्साहन देने की बात कही। मानमल गोयल ने बताया कि रविवार 9 अक्टूबर को सुबह 11.00 बजे श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकरियो के नेतृत्व में विभिन्न सर्वधर्म प्रतिनिधियो द्वारा बारावफात के जलसे का अभिनन्दन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ