Ticker

6/recent/ticker-posts

दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के  पालनपुर-सामाख्याली रेलखंड के मध्य स्टेशनों पर दोहरीकरण लाइन के कमिश्निंग के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी :-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 22483, जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस रेलसेवा 10 अक्टूबर को।

2. गाड़ी संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 11 अक्टूबर को।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

1. गाड़ी संख्या 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस रेलसेवा 9 अक्टूबर व 10 अक्टूबर को बरेली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-मेहसाना-वीरमगाम-सामाख्याली होकर संचालित होगी।

2. गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस रेलसेवा 9 अक्टूबर व 10 अक्टूबर को भुज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली-वीरमगाम-मेहसाना पालनपुर होकर संचालित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ