अजमेर (AJMER MUSKAN) । वर्ल्ड स्माइल डे के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आंगनवाड़ी के नन्हे मुन्ने बच्चो के संग मुस्कराहट के साथ मनाया । इस अवसर पर स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने कहा कि बच्चो की मुस्कान मन को भाती हैं । उनकी निश्चल व चंचल हंसी हमे भी हमेशा मुस्कराने की प्रेरणा देती हैं । अतः अपने सभी कार्य स्माइल के साथ करे । इस अवसर पर बच्चों ने बच्चे मन के सच्चे, हम बच्चे हिन्दुस्तान के ... चलते सीना तान के गीत गाए । उन्हें विभिन्न प्रकार के खेल सिखाये । मनोरंजक एवम् शिक्षाप्रद सवाल पूछे गए । इसके बाद सभी बच्चो को उपहार स्वरूप पेंसिल, रबड़, शॉपनर, कॉपी, स्केल, टॉफी आदि दिए गए। लायन हरिराम कोडवानी ने कहा कि आज भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग मुस्कराना ही भूल गए है तो अपने चेहरे पर मुस्कान रखिए और सारे काम आसानी से कीजिए । इस अवसर पर लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने भी विचार रखे । संस्था प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

0 टिप्पणियाँ