अजमेर (AJMER MUSKAN)। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर के अवसर पर 358 शतायु मतदाताओं का सम्मान किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि शनिवार एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिले के 358 शतायु मतदाताओं का सम्मान किया गया। जिला स्तरीय सम्मान कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ। इसमें विधानसभा क्षेत्र अजमेर उतर के पतासी देवी, भैरूसिंह तथा कैलाश चन्द्र एवं अजमेर दक्षिण के श्रीमती केसी देवी, श्रीमती रूपा देवी, तारा देवी तथा चन्द्रादेवी का सम्मान हुआ। चुनाव प्रक्रिया में सौ वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों का विशेष योगदान रहा है। उनके योगदान को प्रशंसा पत्र प्रदत्त कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर एवं उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह ने भी सम्मान किया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार समस्त विधानसभा क्षेत्रों में भी निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर सम्मान होगा। विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ के 88, पुष्कर के 87, अजमेर उत्तर के 28, अजमेर दक्षिण के 20, नसीराबाद के 45, ब्यावर के 42, मसूदा के 15 तथा केकड़ी के 30 शतायु मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा समानित करने के लिए चिन्हित किया गया।
0 टिप्पणियाँ