Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वैच्छिक रक्तदान दिवस : कार्यशाला का हुआ आयोजन

स्वैच्छिक रक्तदान दिवस : कार्यशाला का हुआ आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
संभागीय रक्तकोष, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं रक्तकोष, राजकीय महिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन मेडिकल कॉलेज के न्यू सेमीनार हॉल में किया गया। कार्यशाला में स्वयं सेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं, गैर सरकारी संगठन, मीडिया कर्मियों एवं अन्य सहभागियों को आमंत्रित किया गया। इसमें 96 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

आईएचटीएम विभागाध्यक्षडॉ.जी.सी. मीणा ने बताया कि इस समारोह में स्वैच्छिक रक्तदान करने, अपने परिजनों एवं मित्रों को भी रक्तदान के लिये सामाजिक तथा नैतिक दायित्व निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में निःशुल्क ब्लड ग्रुप व हीमोग्लोबिन जाँच शिविर का आयोजन किया गया।  इसमें 36 व्यक्तियों ने जांच शिविर का लाभ प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 37 स्वयं सेवी संस्थाओं का सम्मान किया गया। इसी श्रंखला में प्री- वर्कशॉप मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित कि गई थी। इसमें 44 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी। ऑल इण्डिया रेडियो पर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान जागरूकता के लिए डॉ. जी.सी. मीणा द्वारा विशेष फोन आउट का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. जी.सी. मीणा, डॉ. रवि कान्त सुनारिया, डॉ. शशि भूषण टेलर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान की महत्ता, आमजन में फैली मिथ्या धारणाओं का शंका समाधान तथा रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए व्याख्यान दिए गए। कार्यक्रम में उपस्थित माहेश्वरी महासभा, नसीराबाद के श्री ललित राठी एवं अजमेर ब्लड डोनर के श्री संजीव गर्ग ने शिविर आयोजन में आने वाली कठिनाईयों एवं आपसी सांमजस्य से ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिये प्रेरित करने के विषय पर अपने सकारात्मक विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधानाचार्य जलाने मेडिकल कॉलेज,डॉ. सुनील माथुर, अधीक्षक जलाने चिकित्सालय, डॉ. नीरज गुप्ता, अतिरिक्त प्रधानाचार्यडॉ. गीता पचौरी, अधीक्षक सेटेलाईट चिकित्सालय डॉ. राकेश पोरवाल एवं डॉ. सुनील माथुर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ