क्षेत्रीय अध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा संपन्न
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर रॉयल द्वारा लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के संभाग 4 के क्षेत्र तृतीय के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन निरंजन बंसल की अधिकारिक यात्रा वैशालीनगर स्थित वृंदावन गार्डन रेस्ट्रोरेंट में क्लब अध्यक्ष लायन हंसराज अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न कराई गई ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर क्लब द्वारा किये गए सेवा कार्यो एवम भावी कार्यक्रमो की जानकारी दी गई । मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रान्त द्वारा निर्देशित सेवा कार्यो को अधिकाधिक कर लायंस छवि का निर्माण करने में सहयोग करे । प्रांतीय कार्यकर्मों को प्राथमिकता से करे,ताकि प्रांत के लक्ष्य हासिल हो सके । लायन अशोक जालोरी ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर स्वागत किया । ध्वज वंदना लायन मंजुला जैन ने की । सेवा कार्य के तहत लायन कृष्णा अग्रवाल के सहयोग से एक जरूरतमंद महिला को रोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान की गई । इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी ने जनहित के बड़े प्रोजेक्ट करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत क्लब लगाए तो 80 प्रतिशत ग्रांड इंटरनेशनल प्रदान करेगा । आभार लायन अशोक गोयल ने व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में लायन हरीश गर्ग, लायन रमेश तापड़िया, लायन आभा गांधी, लायन शिखा सोगानी, लायन अंजना बोगावात, लायन अमिता गांधी, लायन सरोज तापड़िया, लायन अजीत बोगावत, लायन मीनाक्षी शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे ।

0 टिप्पणियाँ