Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जागरूता अभियान : प्रतियोगिता में विजेताओं को दिए जाएंगे 21 हजार तक के पुरस्कार

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जागरूता अभियान : प्रतियोगिता में विजेताओं को दिए जाएंगे 21 हजार तक के पुरस्कार

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए राज्य स्तरीय डिजिटल जागरूकता अभियान एवं राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को 21 हजार तक के पुरस्कार दिए जाएंगे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के डिजिटल जागरूकता अभियान के अंतर्गत तीन गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। पहली ऑनलाइन चिरंजीवी वीडियो संदेश प्रतियोगिता , दूसरी चिरंजीवी योजना से जुड़े अनुभवों की वीडियो प्रतियोगिता (चिरंजीवी जागरूकता वीडियो संदेश) तथा तीसरी ऑनलाइन चिरंजीव पेंटिंग तथा स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित होगी। ये ऑनलाईन प्रतियोगिताएं 18 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे तक रखी गई है । वीडियो की समय सीमा 30 सेकंडस  से 2 मिनट तक रहेगी। वीडियो हिंदी ,राजस्थानी अथवा अंग्रेजी भाषा में अपलोड किए जा सकते हैं । इसे किसी भी व्यक्ति, परिवार अथवा  समूह द्वारा अपलोड किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि  प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी की अधिकृत वेबसाइट चिरंजीवी राजस्थान से प्राप्त की जा सकती है। प्रतियोगिता के परिणाम 20 अक्टूबर  को घोषित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में जीतने  वाले प्रतिभागियों को 21 हजार 100 ,11 हजार 100 एवं 7 हजार 100 की पुरुष्कार राशि विभिन्न श्रेणियों मे दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ