Ticker

6/recent/ticker-posts

सुंदरकांड व धार्मिक कार्यक्रम से मिलता है पुण्य लाभ : हरि प्रसाद

परिवार के साथ मिलकर सुंदरकांड व धार्मिक कार्यक्रम से मिलता है पुण्य लाभ : हरि प्रसाद

पुष्कर में संगीतमय सुंदरकांड के पाठ में अनेक गणमान्य लोगो ने लिया लाभ 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अखिल भारती वेदान्त प्रचार मण्डल के तत्वावधान में तीर्थराज पुष्कर के माधवनगर कालोनी में वेदान्त प्रचार मण्डल के सिद्धांतों पर आधारित सत्संग में केसर विला भवन परिसर में वेदान्त प्रचार मण्डल के हरि प्रसाद शर्मा ने अपने प्रवचन में कहा कि परिवार के साथ मिलकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन एवं अन्य धार्मिक आयोजन से सम्पूर्ण परिवार को पुण्य लाभ मिलता है।

कार्यक्रम में दीनदयाल व दिनेश पाराशर एण्ड पार्टी द्वारा भक्तिरस के रंगा रंग कार्यक्रम और संगीतमय सुन्दर काण्ड की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हर्ष गौरव पाराशर ने बताया कि केसर विला में सुन्दरकाण्ड़ कार्यक्रम के संयोजक हरिप्रसाद ओमप्रकाश शर्मा द्वारा गायक मण्डली के कलाकारो और सुन्दर काण्ड के पाठ कर्ताओ का माल्यार्पण करके और दुपटटा व शॉल पहनाकर अभिनन्दन किया गया।श्री अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मण्डल के मुख्य प्रवक्ता रमेश लालवानी ने बताया कि कार्यक्रम में पुष्कर नगर पालिका के पूर्व पालिकाध्यक्ष जनार्दन शर्मा, सूरज देवी, केदारदत शर्मा, पार्षद उमा संजय दग्दी, पुष्कर राज होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष रघु पारीक, पुरूषोतम, राजेश, राजीव लोचन, मधुसूदन, यश, क्षमा, दिव्या, दीप्ति, विवेक पाराशर, हितार्थ, शैलेंद्र देवेंद्र, कुंज बिहारी, नरेंद्र वीरेंद्र,  सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर धर्मप्रकाश प्रजापति, जेठूसिंह, अर्जुन, शारदा प्रेमलता, किशन इत्यादि ने आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम की शमा गायक दिनेश द्वारा भजन कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणों है सुनाकर सभी अतिथियों व श्रद्धालुओं को झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में अनेक अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ