Ticker

6/recent/ticker-posts

जीवों की रक्षा मानव धर्म : पुलिस महानिरीक्षक

साइकिल रैली से दिया जीव सरंक्षण का संदेश

साइकिल रैली से दिया जीव सरंक्षण का संदेश

अजमेर (AJMER MUSKAN) । 68 वां वन्यजीव सप्ताह का आयोजन वन विभाग द्वारा आगामी 2 से 8 अक्टूबर तक किया जा रहा हैं। उप वन संरक्षक सुनील छीद्री ने बताया कि इसी क्रम में आज पुरानी चौपाटी से नई चौपाटी तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया । रैली को आई जी रूपेंद्र सिंघ, लायंस क्लब की स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी, क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र चौधरी, सहायक वन संरक्षक सुधीर माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

पुलिस महा निरीक्षक अजमेर रेंज रूपेंद्र सिंघ स्वयं साइकिल चला कर पूरा रास्ता पार किया । रैली समाप्ति पर मुख्यातिथि ने कहा कि वन्य जीवों की रक्षा करना मानव का धर्म हैं । उन्हे भी जीने का उतना अधिकार हैं जितना हमे । रैली का संचालन अमरसिंह राठौर ने किया। 

साइकिल रैली से दिया जीव सरंक्षण का संदेश

रैली में लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज, अजमेर साइकिलिंग एसोसिएशन, ग्रीन आर्मी, वन विभाग, विभिन्न स्कूल कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया । रैली समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को वन विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।   

रैली में लायन राजेंद्र गांधी, लायन सुनील शर्मा, कुलदीप कपूर, नीरज कुमार, ललित नागरानी, नंदलाल शर्मा, पुष्पा क्षेत्रपाल, मान्या शर्मा, रजनीश टाक, राजेश शर्मा, अकरम खान, मुश्ताक, जगदीश विजयवर्गीय सहित अनेक लोग शामिल थे । वन्य जीव सप्ताह में 6 अक्टूबर को प्रातः चौपाटी से इंजिनियरिंग कॉलेज तक मैराथन दौड़ का आयोजन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ