जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सरदारपुरा शहीद हेमू कालानी चौराहे के पास स्थित सिंधु महादेव मंदिर में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में महानवमी श्रद्धा मनाई गई।
मंदिर सेवादार भरत आवतानी ने बताया कि पंडित संजय जोशी के सान्निध्य में हवन कर आहुती दी गई। मंदिर में विशेष सजावट भी की गई।
इस अवसर पर व्यस्थापक लक्ष्मण शर्मा, ममता शर्मा, राम गुरनानी, सोनू जेठवानी, सावित्री लखानी आदि द्वारा कन्याओं को उपहार भेंट किए गए। माता की आरती के बाद प्रसादी वितरित की गई।
0 टिप्पणियाँ