31 प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करके किया सम्मानित
अजमेर (AJMER MUSKAN)। चन्द्रवरदाई नगर के सियाराम नगर में आयोजित किये जा रहे डांडिया रास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के प्रचार सचिव और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लावलानी ने आरती पूजन किया और श्रेष्ठ डांडिया खेलने वाले 31 महिलाओ, युवतियों और युवको व बच्चों को पुरूस्कृत करने के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चो को छोटी आयु में ही धर्म के मार्ग की शिक्षा प्रदान करके सबके अन्दर एक ही परमात्मा होने की सीख देनी चाहिये।रमेश लालवानी ने बताया कि छोटे छोटे बच्चे को अपने क्षेत्र से ही डांडिया रास के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर मिलता है।इसका हम सबको लाभ लेना चाहिये।
कार्यक्रम में पूजा और हितेष के 10 माह के पुत्र आरव को सोनम और प्रियंका के द्वारा श्री राम के ड्रेस मेे तैयार करके लाने पर पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सोनाली, पायल, रितिका, शिल्पा, राधिका, खुशी,मयंक,कुकू, प्राची, पायल चौहान, सोनाली चौहान, दुश्यन्त कालोसिया, सुमित दीवान, आशू, मानव, चिन्टू चौहान,कार्तिक कालोसिया, शानू, इशान,कृष्णा चौहान सहित अन्य को भी रमेश लालवानी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में साहित्य प्रदान करके, पाठय सामग्री, लेखन सामग्री, टाफिया आदि वितरित करके पुरूस्कृत किया गया।
0 टिप्पणियाँ