अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के सलाहकार डॉ. लक्ष्मण हरचन्दानी वरिष्ठ नागरिक का वृद्ध आश्रम में शॉल पहनाकर, मोतियो माली पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान करके समजा सेवा के लिए श्रेष्ठ सेवाऐं प्रदान करने पर अभिनन्दन किया गया।
वृद्ध आश्रम के अध्यक्ष कालीचरणदास खझडेलवाल और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश्ज्ञ लालवानी ने बताया कि डॉ.लक्ष्मण हरचन्दानी के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और बीमार लोगो की भी सेवा में हमेशा तत्पर रहने के लिए सम्मानित किया गया। सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, रमेश लालवानी, लक्ष्मण दौलतानी, ताराचन्द लालवानी, विद्या देवी, गोविन्द लालवानी एवं अन्य ने डॉ.लक्ष्मण हरचन्दानी को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की और स्वस्थ जीवन की कामना प्राचीन सिन्धी शिव मंदिर गंज में आरती पूजन करके की है।
0 टिप्पणियाँ