Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब सेवा सप्ताह : जरूरतमंदों कराया भोजन

लायंस क्लब सेवा सप्ताह : जरूरतमंदों कराया भोजन

आबूरोड (AJMER MUSKAN)।
प्रांत द्वारा निर्देशित सेवा सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को लायंस क्लब आबूरोड द्वारा 150  जरूरतमंद लोगों को इन्दिरा रसोई घर, मानपुर मे भरपेट भोजन कराया गया। सेवा के संयोजक लायन डॉक्टर एच एम केला रहे। 

लायंस क्लब सेवा सप्ताह : जरूरतमंदों कराया भोजन

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन सुभाष कुमावत, सचिव लायन विजय गोठवाल, लायन डॉक्टर एच एम केला,लायन नटवर भाई पटेल,लायन रमन बंसल, लायन महावीर अग्रवाल,लायन प्रदीप कुमार मित्तल, लायन डॉक्टर राज कुमार राज, लायन डॉक्टर पी के सिंघी, लायन रामनारायण सामरिया, लायन शांति भाई पटेल, लायन दिनेश गर्ग, लायन बंकट लाल गोयल, लायन नरेंद्र अग्रवाल, लायन प्रवक्ता विशाल गोयल, लायन राहुल सोनी, लायन जगदीश गर्ग,लायन रेणु मित्तल, लायन इंदिरा केला, लायन शोभा सामरिया आदि कई सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ