अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन की एक मीटिंग जिलाध्यक्ष राजेंद्र गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को स नसियां मार्ग स्थित बड़ा रंगमंहल में अयोजित की गई ।
उपाध्यक्ष राजेश बोहरा ने बताया कि मीटिंग में आगामी वर्ष में जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में चार राज्यों की दिव्यांग टीम का टी20 सीरीज चंद्रवरदाई स्टेडियम में आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया । मीटिंग को एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रवि बंजारा ने भी संबोधित किया और अपने विचार व्यक्त किए । उल्लेखनीय हैं कि पिछले वर्ष भी दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था, जो काफी सफल रहा।
इस अवसर पर मीना शर्मा, राकेश द्विवेदी, अनुज गांधी, कमल गंगवाल, अमित अग्रवाल, मनीष परिहार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ