अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिंधी युवा संगठन की ओर से जरूरतमंद परिवार की कन्या के विवाह में सहयोग किया गया। अध्यक्ष राजा सोनी ने बताया सिलावट मोहल्ला खारी खुई निवासी एक कन्या के विवाह में काम आने वाली वस्तुवें प्रदान की जिसमे एक डबल बेड का बिलेंकेट, दो जोड़ी सलवार सूट ड्रेस, एक सूटकेस अटैची और 13 हजार 200 रुपये का नगद आर्थिक सहयोग किया।
सचिव गौरव मिरवानी के अनुसार इस सेवा कार्य में संगठन के सोनू मोटवानी, हितेश गँवानी, कबीर केवलानी, मनीष पारवानी, सोनू खेमानी, तिरलोक बलूची, चन्द्र भाई, कृष्ण केट्रस, मुरली लाइट, निखल फुलवानी, दिनेश सोनी, पुनीत लोंगानी, जय बच्चानी, सूरज सत्यानी का सहयोग रहा।
संस्थापक कुमार लालवानी ने बताया समय-समय पर संगठन समजिक सेवा कार्य ग़रीब पीड़ित मानव के लिये करता है। इस सेवा कार्य में नवीन पारवानी, आंनद परवानी, हरीश बच्चानी, बँटी आलवानी, संजय खानवानी आदि संगठन के सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ