Ticker

6/recent/ticker-posts

वोट घूमर से किया मतदान जागरूकता

वोट घूमर से किया मतदान जागरूकता

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला निर्वाचन अधिकारी भारती दीक्षित एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजमेर शहर  गजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा पटेल मैदान में वोट घूमर नाम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें प्रशासन के समस्त अधिकारी मौजूद रहे ।

जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, एडीएम प्रथम लोकेश गौतम, एडीएम द्वितीय ज्योति ककवानी, जिला परिषद से एसीईओ प्रियंका तलानिया, उपनिदेशक महिला एवम बाल विकास विभाग तारामती वैष्णव, प्रोटोकॉल अधिकारी अपूर्वा परवाल, सीएमएचओ महेश बिहारी, सीबीओ राकेश कटारा, जिला परिषद स्वीप प्रभारी सचिव दर्शना शर्मा, जिला यूथ आइकॉन रवि बंजारा आदि सभी अधिकारी उपस्थित रहे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर भारती दीक्षित ने तिरंगे रंग के गुब्बारों के साथ मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को मतदान अवश्य करे संदेश लिखे गुब्बारों के गुच्छे आकाश में  छोड़े गए ।  जिसमें सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भागीदारी निभाई।

इसके अलावा समस्त पार्टिसिपेट करने वाली महिला मतदाताओं ने भी गुब्बारे आकाश में छोड़कर सभी क्षेत्र वासियों से एवं अजमेर शहर वासियों से यह अपील की है कि सभी लोग 26 अप्रैल 2024 को अपना वोट डालने के लिए अवश्य जाएं।

स्वीप प्रभारी मीना शर्मा द्वारा सभी महिला मतदाताओं को यह विनम्र आग्रह किया गया कि अगर आपके पास वोटर आईडी कहीं मिस हो गया है तो आप भारत निर्वाचन आयोग से जारी 12 दस्तावेजों के माध्यम से अपना वोट कास्ट कर सकते हैं ।  इस समस्त कार्यक्रम के अंदर महिलाओं ने वोट घूमर गानों पर खुलकर नृत्य किया, और सभी ने यह आश्वासन दिया कि वह 26 अप्रैल 2024 को स्वयं तो मतदान करेंगे ही और समस्त मतदाता जो उनके संपर्क में है उनसे वोट डलवाने का कार्य करेगी । एक वालंटियर के रूप में सुबह से लेकर शाम तक कार्य करेंगे। 

वोट घूमर कार्यक्रम के अंदर समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी समस्त महिला बी एल ओ एवं क्षेत्र के अजमेर शहर के समस्त महिला मतदाताओं ने पार्टिसिपेट किया और बहुत ही सुंदर दृश्य के साथ उन्होंने यह आह्वान किया है प्रत्येक नागरिक से कि वह इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान अवश्य दें। वोट घुमर की प्रत्येक महिला मतदाताओं को गले में वोट बैंड पहनने के लिए दिए गए । अजमेर नया बाज़ार व्यापारिक संघ के अध्यक्ष  किशन गुप्ता व सभी महिला मतदाताओं और मेहमानों को संदीप शर्मा के द्वारा वेट दिनांक 26/4/2024 को वोट देने की अपील के लिखे संदेश के साथ 600 नाश्ता पैकेट वितरित किए गए ।  प्रशासन ने दोनों का लोकतंत्र की इस भावना का स्वागत किया और धन्यवाद दिया । अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की स्वीप टीम के सभी सदस्यों ने  कार्यक्रम को आयोजित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसमें सुरेश कुमार, शिवराज, रामलाल, ओमप्रकाश, भावना शर्मा, शिल्पा, अंजू, सुमन, शिवराज, दीपक, भानु प्रताप एवं समस्त महिला मतदाताओं की एवं समस्त स्वीट टीम की भागीदारी रही । स्वयं सेवी संस्था के लायन राजेंद्र गांधी द्वारा पूरे आयोजन कर्ताओ को बधाई दी गई ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
उत्कृष्ट कार्यक्रम