Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी लेडीज क्लब अजमेर ने साईं बाबा मंदिर में चढ़ाए 108 नारियल

सिंधी लेडीज क्लब अजमेर ने साईं बाबा मंदिर में चढ़ाए 108 नारियल

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
गुरुवार को सिंधी लेडिज क्लब अजमेर (SLC) के सदस्यों ने अपने सालाना जलसे ‘‘भक्ति बि शक्ति बि’’ की धमकेदार सफलता की मन्नत साई मंदिर अजयनगर में 108 नारियल चढ़ा कर पूरी की। अपने शो की कामयाबी के लिए 25 फरवरी कोे साई मंदिर में धागा बांधा था। अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि हमारा शो हर बार की तरह हाउस फुल रहा। दर्शकों ने शो को बहुत सराहा। घरेलू महिलाओं द्वारा किए गए नृत्य,रैंप वॉक देख कर लोग आश्चर्य चकित रह गए।

साई बाबा की कृपा दृष्टि सदा बनी रहे, इसी कामना से क्लब की सदस्यों ने मिल कर पूजा की। क्लब के अधिकतर मेंबर्स इस में उपस्थित रहे। सबने दिल से साईबाबा का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ