Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर के प्रत्येक क्षेत्र में होगा सुव्यवस्थित सड़कों का नेटवर्क : देवनानी

शहर के प्रत्येक क्षेत्र में होगा सुव्यवस्थित सड़कों का नेटवर्क : देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने किया वार्ड संख्या 2 में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर क्षेत्र में करोड़ों रूपये की लागत से सडकें बनाई जा रही है। अजमेर शहर को सेक्टर में बांटकर विकास किया जाएगा। शहर की प्रमुख सड़कों के साथ ही अंदरूनी सड़कों का भी सुधार किया जाएगा। विभिन्न कॉलोनियों और बस्तियों में सड़कों का नेटवर्क विकसित किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को वार्ड संख्या दो में भैरू मन्दिर के पास सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि पिछले दो बजट में अजमेर के विकास के लिए करोडों रूपये के बजट की घोषणा हुई है। अजमेर उत्तर में विकास की गति निरन्तर बनी रहेगी। नागरिकों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। अजमेर शहर की कोई सड़क टुटी हुई नहीं रहेगी। समस्त सड़कों को दुरस्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बजट घोषणाओं में अजमेर को प्रमुख्ता दी गई है। इसके अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में सुगम यातायात के लिए सड़क निर्माण कार्य करवाए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि जेएलएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भवन का 50 करोड़ रूपए की लागत से जीर्णाेद्धार तथा उन्नयन कार्य, हाथीभाटा में 132 केवी जीएसएस की स्थापना, अजमेर संभाग मुख्यलय पर अल्ट्रा एडवांस बर्न केयर सेन्टर, जिला अस्पताल में डेडी केटेड गेरियाट्रिक सेन्टर रामाश्रय का उन्नयन किया जाएगा। साथ ही गंगा भैरव घाटी काजीपुरा में लेपर्ड कंजर्वेशन की स्थापना तथा अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की नॉन पेचेबल सड़कों के कार्य के लिए 10 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने कहा कि अजमेर शहर को आधुनिक एवं सुविधाजनक बनाने के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं और यातायात सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन विकास कार्यों के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

इस अवसर पर पार्षद मनोज मामलानी, रमेश चंद सेन, विजय सिंह टाक, भावेश गुजराती, ललित केसवानी, रितु मामनानी, रवि कांत साहू एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ