Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से मनाया वैशाख चंड उत्सव, देवनानी ने भजन पुस्तिका किया विमोचन

धूमधाम से मनाया वैशाख चंड उत्सव, देवनानी ने भजन पुस्तिका किया विमोचन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में वैशाख चंड उत्सव धूमधाम से मनाया गया। 

यह जानकारी देते हुए पूज्यलाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि इस अवसर पर शाम को झूलेलाल मण्डली की बहन सीमा पमनानी, कमला तारा हरपलानी, दादी जसी,वंशिका, योगिता आसवानी, विद्या तेजवानी, नीतू कलवानी सीमा लालवानी, किरण तीर्थणी आदि द्वारा पूज्य बहराणा साहब की स्थापना कर भजन कीर्तन पकड़े प्रस्तुत किए गए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, गणमान्य व्यक्तियों सहित मंदिर ट्रस्टीयों ने पंज महाज्योत प्रज्वलित कर आराध्य देव पूज्य झूलेलाल साहब की आरती करने के बाद पल्लव (अरदास) की गई।  ढोल और शहनाई की धुन पर छेज प्रस्तुत की और आम भंडारे की प्रसादी वितरित की गई ।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पूज्य झूलेलाल चालीहा साहिब का नित नेम विधि भजन संग्रह पुस्तक का विमोचन किया। 

कार्यक्रम में हीरालाल कलवानी, ताराचंद लालवानी, मनोज पमनानी, राजकुमार हरिरामानी, अशोक तीर्थनी, गोपाल बचानी, मनोहर मोटवानी, पारस लौगानी, दीपक निहलानी,धीरज जुमानी, मोहन तुलसियानी, पदम भगतानी, नरेंद्र टेकचंदानी, राजेश झुरानी, विजय तनवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ