Ticker

6/recent/ticker-posts

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को

जिला कलक्टर ने तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बुधवार को 25 मई को आयोजित होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सुचारू, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी संचालन के लिए तैयारियों की समीक्षा की।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप सख्ती से किया जाए। सभी कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि वे आयोग की गाइडलाइन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कलेक्ट्रेट में स्थापित नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचित किया जाए।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र का गेट परीक्षा समय से 30 मिनट पूर्व बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को समय से केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, पेजर, पेन ड्राइव, स्मार्ट घड़ियां, प्रोग्राम्ड डिवाइसेज, अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स एवं उपकरणों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। केंद्र पर कोई स्टॉक रूम उपलब्ध नहीं होगा। इसके लिए परीक्षार्थी बैग एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं लाएं। परीक्षा केंद्र में केवल पेन, पेंसिल, वैध पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड ही लाने की अनुमति होगी। महिला एवं पुरुष परीक्षार्थियों की गहन तलाशी सुनिश्चित करने के लिए गृह विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएं। इससे नेटवर्क, वाईफाई एवं ब्लूटूथ को अवरुद्ध किया जा सकेगा। साथ ही केंद्रों पर स्वच्छ शौचालय, पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

परीक्षा समन्वयक नंदकिशोर प्रजापति द्वारा आयोग की गाइडलाइन से केंद्राधीक्षकों एवं विक्षकों को अवगत करवाया गया। बैठक में परीक्षा नियंत्रक वंदना खोरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल जोशी सहित सभी संबंधित अधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं विक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ