त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने गुरुवार को सिलोरा में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चौपाल में कुल 25 परिवाद प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम किया।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन वितरण एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को जिला कलक्टर के समक्ष रखा। जिला कलक्टर ने सभी परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना और प्रत्येक समस्या पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने चौपाल में अतिक्रमण, पेयजल, सड़क निर्माण, रास्ता खुलवाने, नाला बनाने तथा जल निकासी जैसी जन समस्याओं की सुनवाई की गई। उदयपुर खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र के पास सफाई करने तथा आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। बड़ागांव के छोटू बैरवा के खेत पर जाने के रास्ते से नियमानुसार अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया। सिलोरा में पीतांबर रास्ते की पुलिया पर से व्यवस्थित जल निकासी सुनिश्चित की जाएगी। सरगांव रोड मालियों की ढाणी में स्थित सार्वजनिक दलों में टोंटी लगाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों की समस्याओं का समाधान करना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से दौरे करें और जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी सुनिश्चित करें।
चौपाल में सरपंच राज किशोर माली, उपखंड अधिकारी निशा सहारण, विकास अधिकारी रेखा मीणा, अजमेर विकास प्राधिकरण के खेमराज यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ