ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु क्यूआर कोड जारी
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 859वीं जयंती समारोह के अन्तर्गत आगामी 23 मई को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए क्यूआर कोड जारी कर दिया गया है।
समारोह समिति के खेल प्रभारी विनीत लोहिया के अनुसार इस मैराथन दौड़ में पुरूष-महिला, छात्र-छात्राएं सहित वरिष्ठ नागरिक भी भाग लेगें। इस दौड़ में आम शहर वासियों के अतिरिक्त केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जीआरपी, राजस्थान पुलिस, रेलवे, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, जिला एथेलेटिक संघ, न्यायिक सेवा से जुड़े अधिकारी, अधिवक्ता एवं कर्मचारी भी भाग लेंगे।
समारोह समिति के कंवल प्रकाश किशनानी के अनुसार यह दौड़ 23 मई शुक्रवार को प्रातः 6 बजे डॉ. भीमराव आम्बेडकर सर्कल (रोडवेज बस स्टेण्ड) से रवाना होकर, एलिवेटेड रोड पर जाएगी, जहां से आगरा गेट की भुजा से उतरते हुए, जयपुर रोड, अग्रसेन सर्कल, जिला परिषद होते हुए पुनः अम्बेडकर सर्कल पर सम्पन्न होगी। सभी वर्ग के प्रथम तीन विजेताओं को 24 मई शनिवार को तारागढ़ तलहटी स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शंकर आयुर्वेदा एंड पंचकर्मा हॉस्पिटल सिविल लाईन एवं स्वर आरोग्यम फाउंडेशन किशनगढ़-अजमेर के सोजन्य से शीतलपेय एवं फल वितरित किए जाएंगे। इस संस्थान की डॉ. रूचि माथुर एवं अन्नपूर्णा पारीक का सहयोग रहेगा।
इस दौड़ में भाग लेने वाले सभी पुरूष-महिला, छात्र-छात्राएं एवं वरिष्ठ नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन स्वामी कॉम्पलेक्स स्थित पिज्जा पाइंट से फार्म प्राप्त कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेगे। जिसके दौड़ संयोजक अर्जुन नलिया, मुकेश खींची, किशोर मारोठियां, चन्द्रभान प्रजापत रहेंगे। पूरे मार्ग पर यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस का प्रबंधन एवं एम्बूलेंस सेवा भी रहेगी, साथ ही समारोह समिति के सदस्य दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की देख-रेख करेंगे।
इन सभी कार्यक्रमों के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, भारत विकास परिषद, महर्षि दयानंद सरस्वती पृथ्वीराज चौहान शोध संस्थान, भारतीय इतिहास संकलन समिति सहित अन्य संस्थाएं अपना सहयोग दे रही है।
0 टिप्पणियाँ