दुबई से भामाशाह भी वर्चुअल जुड़ेंगे सम्मान समारोह में
वृक्षारोपण से होगा श्रीगणेश
जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। संत नामदेव ट्रस्ट तथा पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संयुक्त तत्वधान में रविवार बीस जुलाई को चो हा बोर्ड सेक्टर सोलह में दशहरा मैदान के सामने सामुदायिक भवन सभागार में सुबह 10:15 बजे से सिंधी समाज की होनहार प्रतिभाएं सम्मानित होगी।
संत नामदेव ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी और संयोजक भरत आवतानी ने बताया कि शिक्षा के प्रति हमेशा से सहयोगी दीपक-पीतांबर होतचंदानी, हीरु-किशोर कलवानी का इस पुनीत कार्य से विद्यार्थियों मैं पढ़ाई के लिए लगन पैदा होती है वे उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान 201 प्रतिभाएं सम्मानित होगी। आयोजन में सहयोग करने वाले भामाशाहों भी वर्चुअल जुड़ेंगे व प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाएंगे। शिक्षा की उन्नति में महत्ती भूमिका निभाने वाले इन भामाशाहों को धन्यवाद देते हुए प्रभारी कमलेश लिमानी योगेश चंगलानी ने बताया इस अवसर पर
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, सांसद राज्य सभा अध्यक्षता राजेन्द्र गहलोत करेंगे। विशिष्ट अतिथि संसदीय कार्य एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक अतुल भंसाली, महापौर वनिता सेठ, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल के साथ राजेंद्र बोराणा, कमलेश पुरोहित, राजेश जोशी, नरेश जोशी, अनिल जोशी एडवोकेट, पूर्व AAG, संस्था के लक्ष्मण खेतानी, राम तोलानी मुरली गंगवानी, गोपी जनवानी आदि सम्मानित करेंगे।
यह आयोजन सिन्धी सेन्ट्रल पंचायतव संत नामेदव ट्रस्ट, मॉडर्न एजुकेशन सोसाइटी के संयुक्त मेजबानी में बीस जुलाई को होगा। इसके अलावा संत नामदेव ट्रस्ट के ट्रस्टीगण वासुदेव खेतानी, रमेश खेतानी, कमलेश खेतानी, अतिथियों का पुरजोर स्वागत करेंगे। इसी क्रम में अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम थीम पर वृक्षारोपण कर आयोजन का श्रीगणेश करेंगे।
समाजसेवी इन्द्रकुमार टहिल्यानी, किशोर चंगुलानी, अशोक खानचन्दानी, गिरीश चंदानी, लखपत धनकानी, राजकुमार माखीजा, नारायण सोनी, मदन आईदासानी, गणेश बिजाणी, हरीश कारवानी, लखमीचन्द किशनानी, तीर्थ डोडवानी, सुनील गीरचन्दनी, प्रभु गंगवानी, सुरेश पी, खेतानी, नंदलाल राणे, के, डी इसरानी, नारायण खटवानी, दीपक मोरदानी, अशोक मूलचन्दानी, कमलेश लिमानी, भरत पहलवानी, जेठानन्द लालवानी, योगेश चंगुलानी, प्रकाश बुलचंदानी, प्रदीप वरदानी, घनश्याम आसवानी, मनोज पंजाबी, रमेश जानायानी, लक्ष्मण शर्मा, प्रदीप कोटवानी, विशाल सोनी, हिमांशु लखानी, विवेक जेठानी को भी जिम्मेदारी दी गई है और
समाज के पार्षद - पायल-हेमू जानयानी, सुनील राजू सम्भवानी, नरेन्द्र फिथानी के साथ साथ पूनम मोतियानी, काजल बुलचंदानी व समस्त महिला मंडल की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ