अजमेर (अजमेर मुस्कान)। ताराचंद हुंदलदास खानचन्दानी सेवा संस्था, अजमेर द्वारा संचालित प्रगति नगर, कोटड़ा स्थित श्री अमरापुर सेवा घर वृद्धाश्रम में सैटेलाइट अस्पताल कोटड़ा के इंचार्ज डॉ. अजय महावर व नर्सिंग स्टाफ द्वारा शिविर लगाकर चांजे व दवाईयां वितरित की गई।
शंकर बदलानी ने बताया कि राजकीय सैटेलाइट अस्पताल की टीम ने आश्रम में रहने वाले सभी वृद्धजनों की जांचें व आवश्यकता अनुसार उन्हें दवाईयां वितरित की गई। डॉ. महावर द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए खान-पान, स्वच्छ रहने के दिशा निर्देश भी दिए।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि माह में एक बार अस्पताल की टीम आकर सभी वृद्धजनों की जांचें कर दवाईया वितरित करती है जिससे आवासीयों को सरकार द्वारा चलाई गई सुविधा का लाभ भी मिलता है।
इस अवसर पर आश्रम के आवासीयों व कर्मचारियों सहित चन्दर मोतानी, मुकेश चौयल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ