मानसून के संबंध में ली समीक्षा बैठक
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को मानसून एवं बारिश के संबंध में वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता बताई।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर पूर्व में हुई वर्षा के समय जल भराव हुआ था। इन स्थानों का चिह्नीकरण कर लें। यहां विशेष सावधानी बरतें। ऎसे स्थानों पर चिकित्सा विभाग की टीमें भेजकर एंटी लार्वा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियां कराए। आवश्यकतानुसार फोगिंग भी करवाई जाए । पानी उतरने के पश्चात इन स्थानों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए घर-घर टीमें भेजकर उपचार करावें।
उन्होंने कहा कि जल भराव वाले चिह्नीत स्थानों पर जल भराव रोकने के लिए तात्कालिक एवं दीर्घकालिक कार्य योजना बनाए। जलभराव रोकने के तात्कालिक उपाय अभी से आरंभ कर लें। आगामी बारिश के साथ ही विभिन्न दलों का सक्रिय रहने के लिए पाबंद करें। मड पम्प एवं अन्य संसाधनों को तैयार कर लें। रात्रि में कार्य करने के लिए अलग दल गठित करें। स्थानीय नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी भारी वर्षा के समय फील्ड में अधिकतम समय देंगे। इस दौरान राहत एवं बचाव के लिए सदैव तत्पर रहें। जिले के अधिकतर बांध एवं तालाब भरे हुए है। बारिश के अनुसार उनमें से सुरक्षित जल निकासी सुनिश्चित करें। बांधों की मजबूती की लगातार समीक्षा की जाए। सरकार द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाया गया है। विशेष परिस्थिति मेें उपयोग के लिए मिट्टी के कट्टे भरवाकर विभिन्न जगहों पर संग्रहित करवाकर रखे।
उन्होंने कहा कि रपट तथा बहते पानी के रास्तों पर से आवागमन तत्काल रूकवाने की व्यवस्था करें। रास्ता बंद करने के साथ ही वहां कार्मिक भी तैनात किए जाने चाहिए। जल स्त्रोतों के पास फोटो एवं वीडियो बनाने वालों को रोके। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक लेकर बारिश एवं जल भराव के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के गड्डों को भरने की कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के दौरान क्षेत्र में किसी भी प्रकार की क्षति होने से बचाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता रहनी चाहिए। किसी प्रकार की जनहानि, पशु हानि एवं भवन क्षति के लिए राहत के प्रस्ताव तत्काल बनाकर भिजवाने की व्यवस्था करावे। इसी प्रकार फसल खराबे का भी समय पर आंकलन हो। पशुओं का टीकाकरण भी सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। प्रशासन द्वारा मांगे जाने पर तत्काल जाब्ता उपलब्ध करवाया जाएगा। पुलिस थानों द्वारा सीएलजी की बैठक लेकर बारिश के समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया जाएगा। बीट कांस्टेबल आमजन के मध्य जाकर संभावित हानि को रोकने के लिए जागरूक करेंगे। क्षेत्र की सूचनाओं को सक्षम स्तर तक पहुंचाने में तेजी बरते। कावड़ यात्रा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे। संवेदनशील स्थानों पर जाब्ता तैनात रहे। कावड़ यात्रा मार्ग पर नजर बनाए रखे।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिले के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं थानाधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
0 टिप्पणियाँ