सिंधी युवा संगठन ने किया कन्या के विवाह में सहयोग
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिंधी युवा संगठन के द्वारा सोमवार को निर्धन कन्या के विवाह के लिए सहयोग किया गया।
महासचिव राजा सोनी ने बताया संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों रमेश खटवानी और विशाल शर्मा के जन्म दिवस को सेवा कार्य के रूप में मनाया गया।
संस्थापक कुमार लालवानी ने बताया उसरी गेट निवासी निर्धन कन्या ने संगठन से विवाह में सहयोग की अपील की थी। जिस पर सिंधी युवा संगठन ने एकादशी और गीता जयंती के पावन अवसर पर कन्या को विवाह में काम आने वाली वस्तुओं के लिये ग्यारह हज़ार नगद का आर्थिक सहयोग एक गर्म ऊनी शॉल और गीता जयंती के शुभ अवसर पर उपहार के रूप में गीता भेंट की गई।
इस सेवा कार्य में कोषाध्यक्ष हरीश बच्चानी, गौरव खुशालानी, भगवान सबलानी, हीरालाल सतवानी, निखिल फुलवानी, रमेश खटवानी आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ