सोनी व ढाका ने जीते पदक
राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक् चैंपियनशिप अजमेर में संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर के सतीश सोनी एवं चूरू के दिलीप ढाका ने यहां संपन्न 20वीं राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक जीते, सोनी एवं ढाका 30 जनवरी 2026 से अजमेर में ही आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पटेल स्टेडियम में 30 नवंबर को आयोजित राज्य प्रतियोगिता में अजमेर के सतीश सोनी ने 60 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग की ट्रिपल जंप स्पर्धा में 5. 50 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक जीता! सोनी ने 3000 मीटर की पैदल चाल में 27 मिनट में दूरी तय कर कास्य पदक जीता।
चूरू के राष्ट्रीय एथलीट दिलीप सिंह ढाका ने 70 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग की स्पर्धा में भाग लेते हुए तीन पदक जीते! ढाका ने हैमर थ्रो में 21. 23 मी. की दूरी के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया! इसके साथ ही जैवलिन थ्रो में रजत तथा डिस्कस थ्रो में 19.75 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल हुए इस प्रदर्शन के साथ सोनी एवं ढाका ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान टीम में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है!विजेताओं को आयोजन समिति के सचिव नरेंद्र बनवीर एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।


0 टिप्पणियाँ