Ticker

6/recent/ticker-posts

किशनगढ़ में कस्टम क्लियरेंस कार्यालय शुरू, मार्बल उद्योग को बड़ी राहत

किशनगढ़ में कस्टम क्लियरेंस कार्यालय शुरू, मार्बल उद्योग को बड़ी राहत

किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन ने जताया केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का आभार

किशनगढ़ (अजमेर मुस्कान)। मार्बल नगरी किशनगढ़ को लंबे समय से प्रतीक्षित कस्टम क्लियरेंस कार्यालय की सौगात मिल गई है। यह कार्यालय 1 अगस्त 2025 से कार्यरत हो चुका है। कार्यालय का संचालन अड़ानी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड द्वारा मण्ड़ावरिया रेलवे स्टेशन के सामने हरमाड़ा रोड स्थित आईसीडी परिसर में किया जा रहा है।

इस कार्यालय के खुलने से अब किशनगढ़ के मार्बल व ग्रेनाइट उद्योग को जयपुर और कांडला जैसे दूरस्थ स्थानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर ही आयात-निर्यात संबंधी सभी कस्टम प्रक्रियाएं पूरी हो सकेंगी।

किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन ने इस सुविधा की स्वीकृति दिलाने हेतु निरंतर प्रयास करने पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का आभार व्यक्त किया है। चौधरी ने कहा कि- “यह कदम उद्योग जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा। निर्यातकों को अब समय और लागत दोनों की बचत होगी। सीधे किशनगढ़ से मार्बल एवं ग्रेनाइट का निर्यात संभव होने से विदेशी मुद्रा भंडार में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस सुविधा से किशनगढ़ का मार्बल उद्योग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में और अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ