अजमेर (अजमेर मुस्कान)। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ ने दो दिवसीय अजमेर मंडल दौरे के अंतर्गत शनिवार को अजमेर से आबूरोड खंड पर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया तथा जवाई बांध स्टेशन का निरीक्षण किया और उपस्थित अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने महाप्रबंधक अमिताभ को इस खंड से संबंधित रेलवे से संबंधित विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। दौरे के दूसरे दिन आज महाप्रबंधक अमिताभ ने आबूरोड में प्रस्तावित टीटीई रेस्ट हाउस का निरीक्षण किया तथा उपस्थित शाखा अधिकारियों के साथ स्टेशन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की । महाप्रबंधक अमिताभ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और रेलवे संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) अनूप कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर करणी राम व गौरव राखेजा, उपमुख्य इंजीनियर गतिशक्ति प्रदीप कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर रेखराज मीणा सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ