अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतूराम साहिब दरबार मे चंड उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
दरबार के मुख्य सेवादार भाई फतनदास ने बताया की शाम 6:00 बजे प्राकृतिक एवं योग चिकित्सक डॉ. वर्षा थावरानी, राजेश खटवानी, कुमार सखरानी द्वारा जोत जगाकर बहिराणा साहिब आरम्भ किया गया। अजीत एण्ड पार्टी द्वारा साईं झुलेलाल साहिब के पंजड़े गाये व पिछले चालीस दिनों से चल रहे साईं झुलेलाल चालिया के समापन के अवसर पर साईं झूलेलाल चालिया की महिमा बताई।
नानक गजवानी, राहुल थावरानी, मुकेश, तुलसी रामचंदानी, राजू दौलतानी व दरबार मे समस्त धर्म प्रेमियों ने ताम्बे के लोटे मे शक्कर, चावल व जल डालकर अखव पहना। अंत मे महारती कर साईं झुलेलाल साहिब का प्रसाद तहरी-कोर, कणा प्रसाद वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ