Ticker

6/recent/ticker-posts

जतोई दरबार में धूमधाम से मनाया चंड महोत्सव

जतोई दरबार में धूमधाम से मनाया चंड महोत्सव

जतोई दरबार में धूमधाम से मनाया चंड महोत्सव

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतूराम साहिब दरबार मे चंड उत्सव धूमधाम से मनाया गया। 

दरबार के मुख्य सेवादार भाई फतनदास ने बताया की शाम 6:00 बजे प्राकृतिक एवं योग चिकित्सक डॉ. वर्षा थावरानी, राजेश खटवानी, कुमार सखरानी द्वारा जोत जगाकर बहिराणा साहिब आरम्भ किया गया। अजीत एण्ड पार्टी द्वारा साईं झुलेलाल साहिब के पंजड़े गाये व पिछले चालीस दिनों से चल रहे साईं झुलेलाल चालिया के समापन के अवसर पर साईं झूलेलाल चालिया की महिमा बताई। 

नानक गजवानी, राहुल थावरानी, मुकेश, तुलसी रामचंदानी, राजू दौलतानी व दरबार मे समस्त धर्म प्रेमियों ने ताम्बे के लोटे मे शक्कर, चावल व जल डालकर अखव पहना। अंत मे महारती कर साईं झुलेलाल साहिब का प्रसाद तहरी-कोर, कणा प्रसाद वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ