Ticker

6/recent/ticker-posts

मीणा हेरिटेज आँन टू व्हील्स चेलेंज में लेंगे भाग

मीणा हेरिटेज आँन टू व्हील्स चेलेंज में लेंगे भाग

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मॉर्निंग मस्केटियर्स क्लब व अजमेर साइकलिंग कम्युनिटी के सदस्य 39 वर्षीय मिथलेश कुमार मीणा एक सितम्बर से जयपुर में होने वाली 700 किमी हेरिटेज ऑन व्हील्स चैलेंज में भाग लेंगे । 

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि भारतीय खाध निगम अजमेर में कार्यरत साइकलिस्ट  मिथलेश मीणा ने हाल ही में 24 अगस्त को आयोजित 5वी  जयपुर से बीसलपुर तिरंगा यात्रा में भाग लेकर 150 किमी साइकिलिंग 7 घंटे में  पूर्ण की थी । मीणा अब एक सितंबर से छह सितम्बर तक जयपुर से शुरू होकर अजमेर, ब्यावर कुम्भलगढ़ और माउंटआबू से होते हुए उदयपुर मे  संपन्न होने वाली इस साइकिल यात्रा में हिस्सा लेंगे । इस मिशन का उद्देश्य दो पहियों पर हमारी संस्कृति, विरासत व पर्यावरण संरक्षण का संदेश आमजन को देकर जागरूक करना है । इस मिशन में राजस्थान के करीब 24 साइकिलिस्ट हिस्सा ले रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ