अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में मंगलवार को रेलवे की विशेष परियोजना उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल के अंतर्गत अजमेर-चंदेरिया खंड (178.28 किमी) दोहरीकरण परियोजना तथा पुष्कर-कात्यासनी (मेड़ता) (51.346 किमी) नई बड़ी रेल लाइन परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया, नामांतरण, अवार्ड जारी करने तथा विभिन्न लंबित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने अजमेर, नसीराबाद एवं पुष्कर तहसीलों की अधिग्रहित भूमि का अवार्ड जारी करने और सरकारी भूमि पर कार्य करने की अनुमति प्रदान करने के संबद्ध में सार्वजनिक निर्माण विभाग, उद्यान विभाग एवं उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र अनुमति जारी कर परियोजना कार्यों को आगे बढ़ाया जाए। इसके लिए उन तहसीलों का अवार्ड शीघ्र जारी करने के लिए कहा जहां संयुक्त नाप-जोख सर्वे संपन्न हो चुका है।
उन्होंने अजमेर-चंदेरिया खंड एवं पुष्कर-कात्यासनी परियोजनाओं के लिए मध्यस्थ नियुक्ति की प्रक्रिया को उच्च स्तर पर पत्राचार कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अजमेर-चित्तौड़गढ़ आमान परिवर्तन परियोजना के दौरान अधिग्रहित की गई भूमि का नामांतरण रेलवे के नाम करने के लिए उपखंड अधिकारियों को अधिग्रहित भूमि का नामांतरण कार्य शीघ्र संपादित करने के निर्देश दिए ।
जिला कलक्टर ने हटूण्डी-राजोसी के मध्य रेलवे लेवल क्रॉसिंग संख्या 8 और 9 को बंद करने एवं रेलवे फाटक संख्या 44 की संशोधित एनओसी जारी करने संबंधी प्रकरण की भी समीक्षा की। इस विषय पर उन्होंने रेलवे, राजस्व तथा अन्य विभागों द्वारा संयुक्त सर्वे कर आवश्यक अनुमतियां शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भी परियोजनाओं से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए।
लोक बन्धु ने कहा कि ये दोनों ही रेल परियोजनाएं अजमेर जिले के विकास के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसके लिए भूमि अधिग्रहण, नामांतरण, एनओसी जारी करने तथा अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध कार्यवाही से इन परियोजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन संभव हो सकेगा। इससे रेल सेवाओं में विस्तार होने के साथ क्षेत्रीय विकास को भी नई गति मिलेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी, रेलवे के मुख्य इंजीनियर नीरज कुमार सहित उपखण्ड अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ