योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर का जिला कलक्टर लोक बन्धु ने अवलोकन किया। शनिवार को उपखंड अंराई एवं उपखंड किशनगढ़ के ग्राम बरना में यह शिविर आयोजित हुए थे।
उन्होंने शिविर में लगे प्रत्येक स्टॉल पर जाकर योजना की प्रगति की जानकारी ली और मौके पर मौजूद ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। लोकबंधु ने शिविर के दौरान अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीणों को बिना किसी असुविधा के योजनाओं का लाभ मिले और अधिकारी प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निवारण करें।
उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं से संबंधित कार्यों में पारदर्शिता बरती जाए तथा ग्रामीणों को बिना किसी बाधा के सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निवारण किया जाए। साथ ही किसानों को ई-गिरदावरी कराने लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति पर सतत निगरानी रखने एवं लाभार्थियों को अधिकतम राहत सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
.jpeg)
0 टिप्पणियाँ