दो ग़ज़ल संग्रह का करेंगे विमोचन
क्लब सदस्य और पूर्व कुलपति के. सी, शर्मा के हैं ग़ज़ल संग्रह
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब में रविवार को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा "नादान" के दो ग़ज़ल संग्रह का विमोचन किया जाएगा ।
विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात शायर पद्मश्री शीन काफ़ निज़ाम होंगे । अध्यक्षता राजस्थानी भाषा के मर्मज्ञ और साहित्यकार पद्मश्री डॉ.चंद्र प्रकाश देवल करेंगे । वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार डॉ.रमेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे ।
प्रो.डाॅ.कैलाश चंद्र शर्मा "नादान" के दो ग़ज़ल संग्रह प्रकाशित हुए हैं । इनमें से एक "जहर आब-ए-हयात है ! "दूसरा" बर्ग-ओ-गुल" हैं । प्रो.शर्मा एक शिक्षाविद रहे हैं । मूलतः वह विज्ञान के अध्येता और शिक्षक रहे हैं । उनका मूल विषय वनस्पति विज्ञान था । बाद में उन्होंने पर्यावरण विज्ञान में दक्षता हासिल कर ली । जीसीए में वनस्पति विज्ञान के लेक्चरार रहे । बाद में वह महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान के प्रोफेसर रहे । इन पदों पर कार्य करते हुए ही महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति बने । सेवानिवृत्ति के बाद राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी से जुड़ गए ।
इस सम्पूर्ण सफ़र के दौरान उनके आसपास रहे साथियों ने कभी भी नहीं सोचा कि वह एक गज़लकार भी हैं । उनके अज़ीज़ दोस्तों को भी इसकी भनक नहीं लगी । अब उनके ग़ज़ल संग्रह के विमोचन की बात सामने आई तो हर कोई आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सका ।विमोचन समारोह पूर्वाह्न 11:30 बजे प्रारंभ होगा ।
0 टिप्पणियाँ