Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरु प्रेस क्लब में गूंजे मुकेश के तराने

अजयमेरु प्रेस क्लब में गूंजे मुकेश के तराने

गायक मुकेश का स्वराजंलि कार्यक्रम संपन्न


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजयमेरु प्रेस क्लब में रविवार को महान पार्श्व गायक मुकेश चंद माथुर (मुकेश) के तराने गूंजे।  मौका था मुकेश की याद में होने वाले सालाना कार्यक्रम "स्वरांजलि" का। 

कार्यक्रम में डॉ. रमेश अग्रवाल, प्रताप सिंह सनकत, अमित टण्डन, गुरजेंद्र सिंह विर्दी, रामगोपाल सोनी, प्रदीप गुप्ता, राजकुमार पारीक, दिनेश कुमार शर्मा, गणेश चौधरी, विजय कुमार हंसराजानी, सैय्यद मोहम्मद सलीम, डॉ. विकास सक्सेना व उनकी पत्नी मनीषा सक्सेना, सुरेश चंद श्रीचंदानी, हेमंत कुमार शर्मा, फरहाद सागर, राकेश परिहार, शरद कुमार शर्मा ने मुकेश को उनके ही गीतों के माध्यम से गीतोभरी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व महानगर संघचालक सुनील दत्त जैन, गजराज सिंह राठौड़ और सोनल गांधी का माल्यार्पण कर अभिनंदन भी किया गया । तीनों ने अजयमेरु प्रेस क्लब के कार्यक्रमों सम्पन्न करने में सहयोग दिया । 

अजयमेरु प्रेस क्लब में गूंजे मुकेश के तराने

इसी दौरान मनजीत सिंह सलूजा और भगवान वरलानी का जन्मोत्सव भी मनाया गया । संचालन अमित टण्डन व प्रताप सिंह सनकत ने किया। अंत में आभार डॉ.सुनीता जैन ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ