Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीमद् भागवत गीता के पांचवे अध्याय "कर्मयोग" पर गायन प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीमद् भागवत गीता के पांचवे अध्याय "कर्मयोग" पर गायन प्रतियोगिता का आयोजन

घर घर सनातन अभियान समिति द्वारा श्रीमद् भागवत गीता के पांचवे अध्याय "कर्मयोग" पर गायन प्रतियोगिता का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। घर घर सनातन अभियान समिति की ओर से श्रीमद्भागवत गीता के पांचवे अध्याय "कर्मयोग" पर एक गायन प्रतियोगिता का आयोजन सावन स्कूल, अजमेर में किया गया ।


समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल ने बताया कि मोहन लाल खण्डेलवाल व सहयोगी रामगोपाल वर्मा द्वारा सनातन संस्कृति से दूर हो रही हमारी युवा पीढी को  जोड़ने एवं घर घर मे हमारी सनातन संस्कृति को पुनः जागृत करने की भावन से श्रीमद्भागवत गीता जो कि संस्कृत भाषा मे है उसको बोलचाल की भाषा हिन्दी काव्यरुप में अनुवाद कर संगीतमय बनाने का अनूठा प्रयास किया है। उक्त प्रतियोगिता में अजमेर की विभिन्न स्कूलो व गीता परिवार के बच्चों ने भाग लेकर अपनी सुन्दर प्रस्तुतियां दी । समिति के अध्यक्ष मित्तल ने यह भी बताया की इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता सर्व धर्म समाज के संरक्षक एवं विभिन सामाजिक व धार्मिक संगठनो से जुड़े सुनीलदत्त जैन ने की व विश्वहिंदू परिषद के अध्यक्ष एवं सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े चार्टेड एकाउंटेंट श्रीमान अजीत जी अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे एवं सावन पब्लिक स्कूल के निदेशक श्रीमान हरीश जी शर्मा विशिष्ठ अतिथि रहे।


सर्व प्रथम विशिष्ठ अतिथि द्वारा भगवान के चित्र पर  माल्यार्पन एवं द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।


समिति पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को उपर्णा ओढ़ाकर व स्मृतिचिह्न भेंट कर स्वागत किया गया ।  मंच संचालन समिति के महामंत्री अनुपम गोयल ने किया ।


इस अवसर  पर निर्णायक मण्डल व विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं व संगठनों एवं स्कूलों से पधारे प्रतिनिधियों, शिक्षक, शिक्षिकाओं व उमेश चौरासिया, श्री जे०सी०ऐरण, चतुर्भुज, श्रीगोपाल बगड़िया, श्रीपुष्कर नारायण बंसल, जेठू बालानी, रामाकिशन, विष्णुदत्त चौबे को उपरना ओढाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर लगभग 100 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति में यह प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।


प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में राखी जी मित्तल, मधु खत्री व युवराज सिंह ने अपनी सेवाएं दी ।


इस प्रतियोगिता में अजमेर की विभिन्न स्कूलों से आये बालक बालिकाओं व गीता परिवार की बालिकाओं ने भाग लिया जिनको निर्णायक मण्डल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर प्रतियोगिता में  प्रथम विजयता टीम, सेन्ट्रल ऐकेडमी स्कूल, द्वितीय विजयता टीम रायल बालाजी स्कूल एवं तृतीय विजयता टीम गीता परिवार के बालक बालिकाओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीत अग्रवाल, अध्यक्ष सुनील दत्त जैन, विशिष्ठ अतिथि  हरीश शर्मा व उमेश  चौरासिया, समिति संरक्षक सुरेश गोयल, काव्यानुवादक  मोहन खण्डेलवाल, अध्यक्ष  राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, महामंत्री अनुपम गोयल, सहयोगी रामगोपाल वर्मा, कोषाध्यक्ष  दिनेश खण्डेलवाल द्वारा स्वागत कर स्मृतिचिह्न व पुरस्कार वितरण किये गये । इस कार्य मे सहमंत्री नवीन खण्डेलवाल, श्याम शर्मा, मदन खण्डेलवाल ने सहयोग किया।


सभी आगन्तुक अतिथियों ने इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा करते हुऐ यह आग्रह किया कि इस प्रकार के आयोजन सभी विद्यालयों, बस्तियों में होते रहने चाहिये ताकि हमारा समाज व नई पीढ़ी अपनी धर्म, संस्कृति से जुड़े व अपने जीवन मे इसे आत्मसाध कर सही दिशा में प्रवेश करें ।


अन्त में समिति के संरक्षक सुरेश गोयल द्वारा सभी आगन्तुकों,स्कूल प्रशासन, मीडिया व सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त कर भविष्य में इसी प्रकार सहयोग प्रदान करते रहने का आग्रह किया तत्पश्यात सभी आगन्तुकों को अल्पहार वितरित किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ