Ticker

6/recent/ticker-posts

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं, कुशलक्षेम पूछी एवं बोर्ड की योजनाओं पर की चर्चा

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की।

भड़ाना ने मुख्यमंत्री शर्मा को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए राज्य की जनता के सुख, समृद्धि और उत्तरोत्तर विकास की कामना की। उन्होंने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम भी पूछी।

इस सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता के दौरान  भड़ाना ने देवनारायण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं और चल रहे विकास कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए बोर्ड द्वारा किए जा रहे प्रयासों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

मुख्यमंत्री शर्मा ने बोर्ड की योजनाओं को समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण बताते हुए इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार देवनारायण बोर्ड के माध्यम से पिछड़े वर्गों और ग्रामीण युवाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

भड़ाना ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से बोर्ड की योजनाएं और अधिक सशक्त रूप में ज़मीन पर उतरेंगी और समाज के हर वर्ग तक उनका लाभ पहुँचेगा।

इस अवसर पर भड़ाना ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विशेष रूप से देवनारायण स्कूटी योजना को सशक्त और व्यापक रूप देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल पर वर्ष 2025-26 से देवनारायण स्कूटी योजना के तहत प्रतिवर्ष 4,240 स्कूटियों का वितरण किया जाएगा, जो अब तक की तुलना में बड़ी वृद्धि है। वर्ष 2019-20 से प्रतिवर्ष 1,500 स्कूटियों का लक्ष्य निर्धारित था जिसे वर्तमान राज्य सरकार द्वारा बढ़ाया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने योजना को और अधिक सरल एवं पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए हैं। इससे पात्र छात्राओं को आसानी से इसका लाभ मिल सकेगा ।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अलावा, समान कटऑफ प्राप्तांक वाली छात्राओं को भी निःशुल्क स्कूटी प्रदान की जाती है, जो मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और बेटियों के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रा के माता-पिता, अभिभावक, संरक्षक या पति की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम होना आवश्यक है।

भड़ाना ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस दूरदर्शी पहल से हजारों मेधावी बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बनकर समाज के विकास में भागीदार बनेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ