Ticker

6/recent/ticker-posts

हिंदी का प्रसार बढ़ाने में युवाओं की रुचि जरूरी

हिंदी का प्रसार बढ़ाने में युवाओं की रुचि जरूरी

अपनी भाषा को आगे बढ़ाने के भारत चीन की तुलना में फिसड्डी

अजमेर  (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब और अजमेर लिटरेरी सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी में श्री अनूप भार्गव ने कहा कि हिंदी का प्रसार और प्रभाव बढ़ाने में युवाओं की अहम भूमिका है । यदि युवाशक्ति में हिंदी के प्रति लगाव नहीं है तो सरकार कितनी भी ताकत लगा दे, हिंदी को वह सम्मान नहीं मिल पाएगा जो मिलना चाहिए । भार्गव पेशे से कम्प्यूटर कंसल्टेंट और हृदय से कवि हैं । उन्होंने राजस्थान के प्रतिष्ठित संस्थान बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की और एम टेक आईआईटी दिल्ली से किया । इसके बावजूद हिंदी से उनका लगाव बचपन से रहा । वर्तमान में वह अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में कार्यरत हैं।

भार्गव ने कहा कि दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ने पर हिंदी की प्रतिष्ठा अपने आप बढ़ जाएगी । उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि चीन की सरकार अपनी चीनी भाषा का प्रचार प्रसार बढ़ाने के लिए जितना पैसा खर्च करती है, भारत सरकार हिंदी का प्रचार प्रसार करने के लिए चीन के खर्च का दस प्रतिशत राशि भी खर्च नहीं करती । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देश के जाने-माने प्रख्यात पत्रकार ओम थानवी ने कहा कि हिंदी भाषा की बनावट दिन-ब-दिन बनावटी होती जा रही है । उन्होंने अशुद्ध हिंदी लिखने पर अफसोस जताया । 

कार्यक्रम के दौरान काव्य गोष्ठी भी हुई। इसमें अनूप भार्गव, गोपाल माथुर, नल किशोर भाभड़ा, रास बिहारी गौड़ , अनंत भटनागर, ज़की नवाब अजमेरी, विनीता बाड़मेरा, गौरव दुबे, भावना शर्मा और मधु खंडेलवाल सहित कई कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाई ।

इससे पहले अनूप भार्गव, ओम थानवी, राजेन्द्र गुंजल ने सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । दोनों अतिथियों का माल्यार्पण राजेन्द्र गुंजल और उमेश कुमार चौरसिया ने किया । कार्यक्रम के बीच में राजेन्द्र गुंजल और प्रताप सिंह सनकत ने दोनों अतिथियों को अजयमेरु प्रेस क्लब का स्मृति चिन्ह भेंट किया । कार्यक्रम का संचालन रास बिहारी गौड़ ने किया । 

जाला और कौशिक का जन्मोत्सव मनाया गया

हिंदी का प्रसार बढ़ाने में युवाओं की रुचि जरूरी

हिंदी का प्रसार बढ़ाने में युवाओं की रुचि जरूरी

कार्यक्रम के बीच में कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जाला और राकेश कुमार कौशिक का जन्मोत्सव भी मनाया गया । भार्गव ने जाला का और ओम थानवी ने कौशिक का माल्यार्पण कर आशीर्वाद दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ