Ticker

6/recent/ticker-posts

त्योहारों पर यात्रियों सुविधा : साबरमती- मुजफ्फरपुर- साबरमती अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 4 ट्रिप का संचालन

त्योहारों पर यात्रियों सुविधा : साबरमती- मुजफ्फरपुर- साबरमती अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 4 ट्रिप का संचालन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
 रेलवे द्वारा त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए साबरमती- मुजफ्फरपुर -साबरमती अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 09483, साबरमती -मुजफ्फरपुर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 22 से 25 अक्टूबर तक (04 ट्रिप) साबरमती से 23:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 07:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09484, मुजफ्फरपुर- साबरमती अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा मुजफ्फरपुर से  24.10.25 से 27 अक्टूबर तक (04 ट्रिप) 10:30 बजे प्रस्थान कर  22:00 साबरमती पहुंचेगी।

यह रेल सेवा मार्ग में मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, ईदगाह आगरा, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 18 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ