अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतूराम साहिब दरबार मे चंड उत्स्व धूमधाम से मनाया गया।
नानक गजवानी ने बताया की दरबार के मुख्य सेवादार भाई फतनदास ने शाम 6 बजे जोत प्रज्वलित कर बहिराणा साहिब आरम्भ किया गया। अजीत एण्ड पार्टी द्वारा साईं झुलेलाल साहिब जी के पंज़ड़े गाये व साईं की महिमा के भजन रख त मुहंजे लाल ते, पारे पूरी कंदो... मुहिंजा जोतन वारा लाल अज चंड जो आहे दिह... आँशु आगाहिंदी, पार पुजाइदो झुलेलाल....गाये। संगत द्वारा ताम्बे के लोटे मे शक्कर, चावल व जल डालकर अखव पहना। अखा पहनने से मन की मुरादें पूरी होती है व घर मे सुख शांति रहती है। अंत मे महाआरती कर दरबार के सेवाधारियों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।

0 टिप्पणियाँ