हॉस्पिटल में भर्ती रोगियों की देखी उपचार व्यवस्था, सीखे देखभाल के गुर
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोठियां (भीलवाड़ा) के कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों ने बुधवार को मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, अजमेर का शैक्षिक भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने आपातकालीन विभाग, सामान्य वार्ड, आईसीयू, रेडियोलॉजी तथा पैथोलॉजी विभागों का अवलोकन किया और हॉस्पिटल में रोगियों की देखभाल एवं उपचार व्यवस्था को नज़दीक से समझा। उन्होंने चिकित्सकीय परामर्श परचा बनवाने की प्रक्रिया, जांच व्यवस्थाओं तथा फायर फाइटिंग सिस्टम के संचालन की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हॉस्पिटल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और हाउसकीपिंग कर्मचारियों से संवाद कर अपने प्रश्नों के उत्तर भी जाने। हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित परिचय सत्र के दौरान क्वालिटी मैनेजर श्रीमती कविता लालवानी और आईसीएन श्रीमती मार्गरेट डेनियल ने विद्यार्थियों को मित्तल हॉस्पिटल की स्थापना से लेकर अब तक की स्वास्थ्य सेवाओं की यात्रा से अवगत कराया।
उन्होंने विद्यार्थियों को हॉस्पिटल के ध्येय वाक्य “आपका स्वास्थ्य संरक्षक” का अर्थ और उद्देश्य समझाया तथा बेसिक हॉस्पिटल ड्यूटीज़ और लाइफ सेविंग सिचुएशंस को संभालने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी।
भ्रमण के दौरान विद्यालय के अध्यापक राकेश सैनी, भारत शर्मा और श्रीमती भगवती शर्मा भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ