सांसद, विधायक एवं मंत्री सहित जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आए
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इन्दिरा देवनानी के देवलोकगमन पर शुक्रवार को उनके निवास स्थान पर नियमित श्रद्धांजलि बैठक रखी गई। शुक्रवार को प्रातः राज्यपाल माननीय हरिभाऊ किशनराव बागड़े विधानसभा अध्यक्ष देवनानी के निवास स्थान पहुंच कर नियमित श्रद्धांजलि सभा में उनकी दिवंगत धर्मपत्नी की छवि पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा इस कठिन समय में ईश्वर से परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि सभा में शुक्रवार को भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, केबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, चौरासी (डूंगरपुर) विधायक अनिल कुमार कटारा, बागीदौरा (बांसवाड़ा) विधायक जय किशन, आहौर (जालौर ) विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, विधायक धर्मपाल गुर्जर, पूर्व विधायक शकुंतला रावत, एमडीएस यूर्निवसिटी के कुलपति सुरेेश कुमार अग्रवाल, सिंधी युवा संगठन के कुमार लालवानी, गौरव मिरवानी, हरीश टीलवानी, राजा सोनी, गौरव खुशलानी, कालू टिलवानी, कबीर केवलानी, राजेश गेहानी, श्याम पारवानी, उमेश चांदवानी, हीरालाल सतवानी, भगवान सबलानी, विशाल शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय इन्दिरा देवनानी के निधन पर उनके अजमेर आवास पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं।

0 टिप्पणियाँ