Ticker

6/recent/ticker-posts

जन जाति गौरव वर्ष : भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयन्ती

जन जाति गौरव वर्ष : भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयन्ती

जनजाति गौरव वर्ष के अन्तर्गत विविध कार्यक्रम हुए आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जनजाति गौरव वर्ष के अन्तर्गत भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जन्म जयन्ती के उपलक्ष में जिले के जनजाति क्षेत्रों में विविध कार्यक्रम एवं गतिविधियों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।

आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मण्डल ने आदिवासी स्वतंत्रता सैनानियों के योगदान को मनाने के लिए प्रतिवर्ष 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रुप में घोषित किया है। जनजाति कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भी 15 नवम्बर 2024 से 15 नवम्बर 2025 तक जनजाति गौरव वर्ष मनाने का निर्णय लिया गया। जनजातीय गौरव वर्ष के अन्तर्गत एक नवम्बर 2025 से 15 नवम्बर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित होगी।

इस क्रम में गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद, राजकीय गल्र्स कॉलेज नसीराबाद, राजकीय महाविद्यालय रूपनगढ़ एवं राजकीय विधि महाविद्यालय रूपनगढ अजमेर में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर निबन्ध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित चित्रकला, निबन्ध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे बालकों को पारितोषित वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ