जीवन का वास्तविक सुख बाहरी उपलब्धियों में नहीं बल्कि भीतर की शान्ति और संतुलन में : आदित्य काबरा
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति, शाखा कुचामन के तत्वावधान में विकास भवन स्थित बॉम्बे हॉल में “आनन्दमय जीवन – आर्ट ऑफ लिविंग सत्र” उत्साहपूर्ण एवं आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। महिला इकाई की जिला अध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि आदित्य काबरा, तथा माइक्रोसॉफ़्ट में प्रिंसिपल इंजीनियरिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत जतिन पुरी ने उपस्थित साधकों को श्वास एवं मन पर नियंत्रण की यौगिक तकनीकें सिखाईं। उन्होंने समझाया कि जीवन का वास्तविक सुख बाहरी उपलब्धियों में नहीं, बल्कि भीतर की शांति, संतुलन और सहज मुस्कान में निहित है । शाखा अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्यामसुंदर मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सत्र श्री श्री रविशंकर महाराज द्वारा स्थापित आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन की जीवन-रूपांतरणकारी तकनीकों पर आधारित रहा । सत्र में तनाव मुक्ति, सकारात्मक चिंतन और आत्मानुशासन की व्यावहारिक विधियाँ करवाई गईं। अभ्यास के दौरान साधक राधेश्याम झंवर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने मन की अनूठी शांति और आनंद का अनुभव किया।
समिति द्वारा दोनों प्रशिक्षकों का दुपट्टा ओढ़ाकर एवं साहित्य भेंटकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्यामसुंदर मंत्री ने सभी साधकों एवं उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आनन्दमय जीवन के लिए मन, शरीर और आत्मा का संतुलन अत्यंत आवश्यक है, और यह सत्र उस दिशा में सार्थक पहल है। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यों को अपनाना पड़ेगा । कार्यक्रम में समिति प्रदेश मंत्री श्यामसुंदर सैनी, सचिव परमानंद अग्रवाल, विकास समिति सचिव बनवारीलाल मोर, कोषाध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, सहसचिव सुभाष रांवका, लॉयन्स क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, लायंस क्लब के अध्यक्ष बाबूलाल मानधनिया, सत्यनारायण मोर, मनोहर पारीक, मुरलीधर गोयल, नन्दकिशोर बिड़ला, गिरधारी दीक्षित, प्यारेलाल कुमावत, जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित, राजू नेहरा, सुरेशचन्द्र झंवर ,मोहन प्रकाश मालपानी, रमेश काबरा, रमेश चावला, कमल मंत्री, मनीष काबरा, किशनगोपाल मोदी, सम्पत सोमानी सुनील माथुर सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और सत्र का लाभ उठाया।


0 टिप्पणियाँ